24 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती, PM मोदी-अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। मराठा साम्राज्य के संस्थापक और वीरता के पर्याय छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) को उनकी 395वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो पोस्ट किया और मराठा योद्धा के मूल्यों को प्रेरणा का स्रोत बताया।

यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान

पीएम मोदी ने अपने Instagram पोस्ट में लिखा, “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनकी वीरता और दूरदर्शी नेतृत्व ने स्वराज्य की नींव रखी, और कई पीढ़ियों को साहस और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। वे हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।” वीडियो में पीएम मोदी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj)की जयंती पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूं और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपने साहस और वीरता से उन्होंने हमें निडरता और पूरी निष्ठा से अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्र निर्माता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हिंदू स्वराज्य का उद्घोष करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन नैतिकता, कर्तव्य और धर्मपरायणता का संगम था। जीवन भर कट्टरपंथी आक्रांताओं से लड़ने वाले और सनातन स्वाभिमान के ध्वज की रक्षा करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज को राष्ट्र निर्माता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।”

Tag: #nextindiatimes #ChhatrapatiShivajiMaharaj #PMModi

RELATED ARTICLE

close button