26.4 C
Lucknow
Monday, July 28, 2025

छुरी-कांटा लेकर भिड़ गए थे खिलाड़ी, जानें भारत-पाक मैच में कब कब हुआ विवाद

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को यूएई में होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस में नाराज़गी देखने को मिल रही है। फिलहाल हम आपको बताते हैं भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में कब-कब बड़े विवाद हुए हैं।

यह भी पढ़ें-क्या IPL पर लगता है टैक्स? जानें इससे सरकार की कैसे होती है कमाई

2003 विश्व कप का सेंचुरियन मैच हमेशा सचिन तेंदुलकर की 98 रन की पारी और पाकिस्तान पर भारत (IND vs PAK) की जीत के लिए याद किया जाता है। मगर इसी मैच के दौरान हरभजन सिंह (भज्जी) और मोहम्मद यूसुफ के बीच शुरू हुआ एक मजाक मारपीट की नौबत तक जा पहुंचा था। बाद में दोनों अपने हाथों में कांटे लेकर एक दूसरे से भिड़ गए थे।

2007 में कानपुर वनडे (IND vs PAK) के दौरान गौतम गंभीर और शाहिद आफरीदी एक दूसरे से बीच मैदान पर भिड़ गए थे। इसकी तस्वीर आज भी लोगों के जहन में है। दरअसल जब गंभीर रन लेने के लिए दौड़ रहे थे, तब अफरीदी उनके रास्ते में आ गए और दोनों के बीच टक्कर हो गई थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर नोंक-झोंक हुई।

2010 एशिया कप के दौरान श्रीलंका के दाम्बुला में स्पिनर सईद अजमल की गेंद गंभीर के बैट को मिस करते हुए विकेटकीपर कामरान अकमल के हाथों में गई थी। हालांकि, अंपायर ने अपील को नकार दिया और गंभीर नॉटआउट रहे। इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गंभीर और कामरान में तूतू-मैंमैं शुरू हुई और दोनों एक दूसरे के नजदीक पहुंच गए थे। तब फील्ड अंपायर बिली बाउडन ने कामरान को और नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद धोनी ने गंभीर को एक दूसरे से दूर किया।

Tag: #nextindiatimes #INDvsPAK #AsiaCup2025

RELATED ARTICLE

close button