23.1 C
Lucknow
Sunday, October 12, 2025

दीवाली पर बना रहे हैं नई कार खरीदने का प्लान, इन शानदार कारों पर मिलेगी बंपर छूट

ऑटो डेस्क। दिवाली (Diwali) आते ही लोग नई चीजें खरीदना शुभ मानते हैं, चाहे वो घर हो, सोना हो या फिर नई कार। अगर आप भी इस दिवाली पर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको ऐसी गाड़ियों के बारे में बात रहे हैं, जिन्हें खरीदने जाने पर आपको तुरंत डिलवरी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें-धांसू लुक और कमाल के फीचर्स के साथ Mahindra Thar facelift लॉन्च

Renault Kiger:

Renault Kiger सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में एक दमदार ऑप्शन है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ दो ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं। Renault Kiger की एक्स-शोरूम कीमत 5.76 लाख रुपये से लेकर 10.34 लाख रुपये के बीच ऑफर की जाती है।

Maruti Swift:

इसमें नए पेट्रोल इंजन और CNG ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है। इसमें -इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, पुश बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Swift की एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये से लेकर 8.80 लाख रुपये के बीच में ऑफर की जाती है।

Maruti Dzire:

यह वही इंजन और फीचर्स ऑफर करती है जो Swift में हैं, लेकिन इसमें ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर और 360-डिग्री कैमरा, TPMS जैसे अतिरिक्त फीचर्स शामिल हैं। इसमें दिया गया बड़ा बूट स्पेस और राइड कम्फर्ट इसे फैमिली कार के लिए परफेक्ट बनाता है। Maruti Dzire को एक्स-शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये से लेकर 9.32 लाख रुपये के बीच ऑफर की जाती है।

Kia Sonet:

इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ कई ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। इसके फीचर्स में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, 4-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट और लेवल-1 ADAS शामिल है।

Tag: #nextindiatimes #Diwali #Maruti

RELATED ARTICLE

close button