27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

पूरे देश में आज से 2 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के नए रेट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। नई दरें 15 मार्च शुक्रवार सुबह से लागू होंगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जारी कर यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें-सरकार अब नहीं खरीदेगी Diesel व Petrol वाहन, लगी रोक

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अगर आज की कटौती को शामिल कर लिया जाए तो नवंबर 2021 से Petrol 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। आखिरी बार सरकार (government) ने 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में कटौती की थी। सरकार (government) ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। इससे पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था।

इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (petrol) की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। कोलकाता (Kolkata) में अब पेट्रोल (petrol) 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जबकि मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इसके अलावा चेन्नई (Chennai) में डीजल 92.34 रुपये और पेट्रोल (petrol) 100.75 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

इसके अलावा राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने भी आज पेट्रोल (petrol) और डीजल पर वैट दो फीसदी कम करने का फैसला किया है। इससे राज्य के विभिन्न शहरों में पेट्रोल की कीमत 1.40 रुपये प्रति लीटर से 5.30 रुपये प्रति लीटर तक कीतम कम हो जाएगी। वहीं, डीजल की कीमत 1.34 रुपये प्रति लीटर घटकर 4.85 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। राजस्थान (Rajasthan) में भी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की नई कीमतें कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी।

Tag: #nextindiatimes #petrol #diesel #price

RELATED ARTICLE

close button