29.6 C
Lucknow
Monday, August 11, 2025

पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक! जल्द लांच होगी मारुति और Mahindra की दो नई सस्ती SUVs

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी और Mahindra साल 2026 में अपनी-अपनी किफायती कॉम्पैक्ट हाइब्रिड SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। मारुति सुजुकी अब अपनी इन-हाउस हाइब्रिड पावरट्रेन टेक्नोलॉजी को बाजार में उतारने जा रही है, जिसकी शुरुआत Fronx Hybrid से होगी।

यह भी पढ़ें-खरीदने जा रहे हैं Kia Sonet तो जान लें कौन सा वेरिएंट होगा बेहतर?

जानकारी के अनुसार, इसमें Z12E कोडनेम वाला नया 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो बैटरी को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिफाई किया गया है। कार में 1.5kWh से 2kWh क्षमता वाली बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर होगी जो फ्रंट व्हील्स को पावर देगी। वहीं, डिजाइन और इंटीरियर मौजूदा पेट्रोल मॉडल जैसा ही रहेगा लेकिन इसमें ‘Hybrid’ बैजिंग और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होंगे।

Mahindra भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती। कंपनी की योजना है कि वह अपनी पॉपुलर SUV XUV 3XO को हाइब्रिड वर्जन में पेश करे। इसमें मिलेगा 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जिसे हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा। यह कार भी 2026 में लॉन्च होगी और मिड-रेंज SUV सेगमेंट में कंपटीशन बढ़ाएगी।

बता दें कि अभी तक हाइब्रिड गाड़ियों के मामले में टोयोटा सबसे आगे है, लेकिन अब मारुति और Mahindra जैसे भारतीय ब्रांड भी इस सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में हैं, जिससे मुकाबला बढ़ सकता है। इन दोनों कंपनियों की सबसे बड़ी ताकत- कम कीमत, बड़ा सर्विस नेटवर्क और कम मेंटेनेंस खर्च है। अगर ये कंपनियां सही कीमत और अच्छे फीचर्स के साथ अपनी हाइब्रिड SUV लॉन्च करती हैं, तो टोयोटा की पकड़ को चुनौती मिल सकती है।

Tag: #nextindiatimes #Mahindra #MarutiSuzuki

RELATED ARTICLE

close button