13 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

विशाल करवाल को सच में कृष्ण मानने लगे थे लोग, बुजुर्ग ने छू लिए थे पैर

एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी के कई ऐसे एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने पौराणिक शोज में ‘श्री कृष्णा’ का किरदार निभाया है। दर्शकों ने इन एक्टर्स को श्री कृष्णा के रोल में काफी पसंद किया है। विशाल करवाल (Vishal Karwal), जिन्हें ‘द्वारकाधीश – भगवान श्री कृष्ण’, ‘नागार्जुन – एक योद्धा’, ‘द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण – सर्वकला संपन्न’ और ‘श्री तिरुपति बालाजी’ जैसे शोज में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन हस्तियों के पास नहीं है अपना घर, एक का नाम सुनकर लगेगा झटका

विशाल (Vishal Karwal) ने बचपन में हिमाचल में हमने जन्माष्टमी के समय बहुत ज़्यादा उत्साह नहीं देखा। लेकिन जब उन्हें मुंबई में इसका जश्न देखने का मौका मिला, तो वह उनके लिए बहुत ही अलग और यूनिक अनुभव था। उन्होंने एक 80 साल के बुजुर्ग फैन का अनुभव साझा किया, जो उन्हें देखकर पैरों में गिरकर प्रणाम करने लगे। विशाल (Vishal Karwal) कहते हैं कि यह पल उनके लिए बेहद इमोशनल और यादगार था।

उन्होंने भगवान कृष्ण का पहला रोल ‘द्वारकाधीश – भगवान श्री कृष्ण’ नाम के सीरियल में निभाया। तब उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी और यह उनका तीसरा फिक्शन शो था। शुरुआत में यह थोड़ा कठिन था, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एक्टिंग करने में मजा आने लगा। उन्होंने लगभग कई बार भगवान कृष्ण या विष्णु का रोल निभाया है, हर बार अलग-अलग शो और मौके पर।

उन्होंने बताया बारोडा में शूटिंग के दौरान एक ऐसा पल था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। वहां एक 80 साल के बुजुर्ग व्यक्ति अपने परिवार के साथ आए। जैसे ही उन्होंने मुझे देखा, उनके चेहरे पर श्रद्धा और खुशी की झलक थी। वे अचानक मेरे पैरों में गिर गए और हाथ जोड़कर प्रणाम करने लगे। वो पल इतना शक्तिशाली और भावनात्मक था कि मैं चुपचाप वहां खड़ा रह गया।

Tag: #nextindiatimes #VishalKarwal #ShriKrishna

RELATED ARTICLE

close button