29.8 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

स्‍कर्ट पहनने के कारण लोग नहीं करते थे नीना गुप्ता से बात, चाची ने निकाला घर से बाहर

एंटरटेनमेंट डेस्क। हाल ही में पंचायत (Panchayat 4) का नया सीजन OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर दस्तक दे चुका है। इस बार की कहानी मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी मुकाबले पर आधारित है। मंजू देवी की भूमिका में नीना गुप्ता (Neena Gupta) एक बार फिर अपने शानदार अभिनय से छाप छोड़ रही हैं लेकिन मनोरंजन की दुनिया तक का उनका सफर इतना असर नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

नीना गुप्ता (Neena Gupta) जब दिल्ली विश्वविद्यालय से संस्कृत में एम.ए. कर रही थी। उस दौरान मैं कभी टाप-स्कर्ट तो कभी जींस-टीशर्ट पहनकर जाती थी। उनकी क्लास की बाकी लड़कियां सलवार-कमीज या साड़ी और लड़के पैंट-शर्ट या धोती पहनकर आते थे। कपड़ों की वजह से लोग उन्हें इतना बुरा समझते थे कि पहले साल में उनसे कोई बात ही नहीं करता था। हालांकि परीक्षा में जब उनके सबसे अच्छे अंक आए तो सबने उनसे नोट्स मांगना शुरू कर दिया।

नीना गुप्ता एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए साल 1980 में दिल्ली से मुंबई गईं। नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक बार अपना घर बेच दिया। उन्होंने एक नया फ्लैट खरीदने के लिए पैसे जमा कर दिए। जब तक उनका फ्लैट तैयार हो रहा था, तब तक उन्हें कहीं रहना था। ऐसे में वह अपनी आंटी के घर पर रुकीं। नीना गुप्ता ने बताया ‘मैं अपनी चाची के घर पर रुकी। यहां मैं पहले भी रुकी थी। मशाबा उस वक्त छोटी थी। मेरी चाची अकसर उसकी देखभाल करती थीं।’ सब कुछ ठीक चल रहा था।

नीना (Neena Gupta) ने अपने चाचा से बताया कि वह उनके घर में तब तक हैं जब तक कि उनका घर तैयार नहीं हो जाता है। इसके बाद नीना गुप्ता ने अपने बिल्डर से बात की, जिसे उन्होंने पैसे दिए थे। उन्होंने अपनी हालत बताई और अपने पैसे वापस मांगे। बिल्डर नीना के सारे पैसे वापस देने के लिए राजी हो गया। इस पैसे से नीना गुप्ता ने आराम नगर में घर खरीद लिया।

Tag: #nextindiatimes #OTT #Entertainment #NeenaGupta

RELATED ARTICLE

close button