29 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

PDP ने जारी किया घोषणा पत्र, आर्टिकल 370 और 35A पर किया बड़ा वादा

Print Friendly, PDF & Email

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शनिवार को पार्टी का घोषणा पत्र (manifesto) जारी किया। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के स्पेशल स्टेटस आर्टिकल 370 (Article 370) और 35A की वापसी के प्रयास और पाकिस्तान से ट्रेड दोबारा शुरू करने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, इस दिन आएंगे नतीजे

महबूबा (Mehbooba Mufti) ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो आर्म्स फोर्सेस को मिली स्पेशल पावर (AFSAPA), आतंक निरोधी कानून (UAPA), पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) और ऐनेमी एक्ट हटाएंगे। उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए 2BHK मकान देने का वादा किया। उधर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस (Congress) आज कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी ने अब तक 6 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल किए हैं।

महबूबा (Mehbooba Mufti) ने कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन के सवाल पर कहा- दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन सीट बंटवारे पर हो रहा है, ना कि एजेंडे पर। अगर दोनों दल हमारी पार्टी का एजेंडा मानेंगे तो हम गठबंधन को तैयार हैं। हमारा सिर्फ एक ही एजेंडा है- जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की समस्या का समाधान।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण के मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण के मतदान एक अक्टूबर को होंगे। इसके साथ ही चुनाव का परिणाम चार अक्टूबर को आएंगे।

Tag: #nextindiatimes #PDP #MehboobaMufti

RELATED ARTICLE

close button