33 C
Lucknow
Monday, June 24, 2024

पवन सिंह ने किया बड़ा ऐलान, बिहार की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए भाजपा (BJP) ने आसनसोल सीट पर नया उम्‍मीदवार उतार दिया है। पश्चिम बंगाल की आसनसोल (Asansol) लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं। भाजपा (BJP) ने पहले यहां से भोजपुरी सुपरस्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) को अपना उम्‍मीदवार बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें-BJP ने जारी की नई कैंडिडेट्स लिस्‍ट, पवन सिंह की जगह इनको मिला टिकट

ऐसे में भाजपा (BJP) ने एसएस अहलूवालिया को आसनसोल लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार बनाया है। उधर पवन सिंह (Pawan Singh) ने बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ने की बात कही है। इसके बाद अब काराकाट का इलेक्शन दिलचस्प हो गया है। बता दें कि काराकाट (Karakat) लोकसभा सीट पर फिलहाल जदयू के महाबली कुशवाहा सांसद हैं। उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में आरएलएसपी के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को पराजित कर जीत हासिल की थी।

सूत्रों के मुताबिक पवन सिंह (Pawan Singh) भले ही आसनसोल से टिकट मिलने से खुश थे, लेकिन उनकी पहली पसंद आरा थी। भाजपा (BJP) सूत्रों के मुताबिक, एक बार इस संबंध में पवन सिंह (Pawan Singh) भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से भी मिले थे। ताकि उनको आरा से टिकट मिल जाए लेकिन भाजपा (BJP) ने आरा से उनको टिकट नहीं दिया। आसनसोल के भाजपा नेताओं ने उनके इस निर्णय पर बयान जारी नहीं किया था।

बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए (NDA) की तरफ से उपेन्द्र कुशवाहा उम्मीदवार हैं। वहीं इंडिया गठबंधन ने भाकपा माले के राजाराम सिंह को एकबार फिर से मैदान में उतारा है। अब तो इस सीट पर इन दोनों के बी ही आमने-सामने की टक्कर थी लेकिन अब पवन सिंह (Pawan Singh) भी इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। जिसके बाद यहां अब मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

Tag: #nextindiatimes #bihar #PawanSingh #election

RELATED ARTICLE