25.7 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

तिरुपति मंदिर की सीढ़ियों पर झाड़ू लगा पवन कल्याण कर रहे ‘प्रायश्चित’

विजयवाड़ा। तिरुपति के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Tirupati temple) में जानवर की चर्बी (animal fat) मिला घी सप्लाई करने के मामले पर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम (Deputy CM) और एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने फैसला किया है कि प्रसाद के साथ हुए छेड़छाड़ को लेकर वो 11 दिवसीय प्रायश्चित करेंगें।

यह भी पढ़ें-लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद बैन, अब चढ़ा सकेंगे सिर्फ ये चीजें

आज सुबह विजयवाड़ा स्थित दुर्गा मल्लेश्वर स्वामी मंदिर में पवन कल्याण ने झाड़ू लगाया। बता दें कि पवन कल्याण (Pawan Kalyan) 1 अक्टूबर तक प्रायश्चित करेंगे। इसके बाद वो भगवान वेंकटेश मंदिर (Tirupati temple) जाकर भगवान से क्षमा मांगेंगे। उन्होंने (Pawan Kalyan) कहा है कि उन्हें अफसोस है कि वो इस तरह की घटना को रोक नहीं सके।

पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने कहा कि प्रसाद पशु चर्बी (animal fat) के अवशेषों से दूषित हो गया था। ऐसे पाप क्रूर सोच वाले ही करते हैं। इस पाप को शुरुआत में न पहचान पाना हिंदू जाति पर कलंक की मानिंद है। मुझे दुख इस बात का हुआ कि शुरुआत में ऐसी समस्या मेरे ध्यान में नहीं आई। सनातन धर्म के प्रत्येक अनुयायी को कलयुग के देवता भगवान बालाजी के साथ हुए इस घोर अन्याय के लिए प्रायश्चित करना चाहिए। इसी के तहत मैंने प्रायश्चित के लिए दीक्षा लेने का फैसला किया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर (Tirupati temple) में घटिया किस्म का घी इस्तेमाल होता था। लड्डुओं में जानवरों की चर्बी (animal fat) सहित कई दूषित सामग्री का इस्तेमाल किया जाता था।

Tag: #nextindiatimes #PawanKalyan #Tirupatitemple

RELATED ARTICLE

close button