41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पवन कल्याण ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

अमरावती। पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर (Sandhya Theater) में हुई भगदड़ और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी पर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने प्रतिक्रिया दी है। BJP के विरोध को दरकिनार करते हुए कल्याण ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कहा कि कानून सबके लिए समान है और पुलिस को सभी की सुरक्षा को देखते हुए काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने वालों की कोर्ट में हुई पेशी, मिली जमानत

उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की तारीफ करते हुए उन्हें ग्रेट लीडर बताया। इस मामले में पवन कल्याण का बयान चौंकाने वाला है। बता दें कि पवन कल्याण की जनसेना पार्टी एनडीए का हिस्सा है और वह अल्लू अर्जुन के करीबी रिश्तेदार भी हैं। मंगलगिरी में पत्रकारों से बातचीत में जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए था, इससे टेंशन कम हो जाती।

उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई चिरंजीव भी फिल्मों की स्क्रीनिंग में शामिल होते थे, मगर वह हंगामा से बचने के लिए मास्क पहनते थे। आंध्र के डिप्टी सीएम (Pawan Kalyan) ने कहा कि पुलिस के लिए लोगों की सुरक्षा देना महत्वपूर्ण है। कानून सबके लिए बराबर है और ऐसी घटनाओं में पुलिस सुरक्षा के हिसाब से काम करती है। उन्होंने भगदड़ के लिए थिएटर स्टाफ को भी जिम्मेदार ठहराया।

पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने कहा कि थिएटर को लोगों की भीड़ के बार में अल्लू अर्जुन को बताना चाहिए था, क्योंकि जब वह अपनी सीट पर आए तो लोग बेकाबू हो गए। हालांकि उन्होंने साफ किया उन्हें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ पर्दे के पीछे या सामने क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर (Sandhya Theater) में भगदड़ की वजह से 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई थी और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था। उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

Tag: #nextindiatimes #PawanKalyan #AlluArjun

RELATED ARTICLE

close button