29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

BPSC की परीक्षा देने आए छात्र को पटना DM ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

पटना। बापू सभागार परीक्षा केंद्र के पास वीडियो (video) में साफ दिख रहा है कि पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह काफी गुस्से में हैं। उनके साथ पुलिस बल भी है। इस दौरान पटना DM चंद्रशेखर सिंह एक युवक से कुछ बात कहते हैं। उसके बाद उसके पास आकर जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं। परीक्षार्थियों (candidates) ने आरोप लगाया है कि परीक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई और BPSC प्रश्न पत्र को काफी लेट उनके पास दिया गया।

यह भी पढ़ें-BPSC परीक्षार्थियों ने जमकर काटा बवाल, प्रश्नपत्र लेकर केंद्र से बाहर निकले छात्र

प्रश्न पत्र देरी से मिलने का विरोध परीक्षार्थियों (candidates) ने किया। इसी दौरान पटना के कुम्हरार बापू परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों ने विरोध किया और प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिका को लेकर केंद्र से बाहर निकल गए। उसके बाद BPSC के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। परीक्षा (examination) में की गई लापरवाही और कोताही को लेकर छात्र भड़क उठे। उन्होंने हंगामा करने के साथ परीक्षा के आयोजन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

इसी बीच अभ्यर्थियों (candidates) को समझाने मौके पर पहुंचे DM ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद अभ्यर्थियों का हंगामा और उग्र हो गया। DM चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बापू परीक्षा केंद्र पर लगभग 12 हजार बच्चों की परीक्षा हो रही थी। एक परीक्षा हॉल में 273 बच्चों के बैठने का इंतजाम किया गया था। ऐसे में एक परीक्षा हॉल में प्रश्न पत्र की पेटी में 288 प्रश्न पत्र पहुंचने चाहिए थे लेकिन जो प्रश्न पत्र पहुंचा, उसमें 192 प्रश्न पत्र ही थे। ऐसे में दूसरे हॉल से प्रश्न पत्र लेना पड़ा। अभ्यर्थियों (candidates) की नाराजगी इस बात से थी कि सील बंद लिफाफे में प्रश्न पत्र को क्यों नहीं लाया गया।

DM चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि लगभग डेढ़ सौ परीक्षार्थियों ने बात मानने से इनकार कर दिया और ओएमआर शीट लेकर बाहर निकल गए और हंगामा करने लगे। बाकी परीक्षार्थियों (candidates) ने परीक्षा दिया है। सिर्फ कुछ छात्रों ने हंगामा किया है। किसी प्रकार का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। प्रश्न पत्र को सावधानी के साथ खोला गया था। एक कमरे में खोले गए प्रश्न पत्र को दूसरे कमरे में बांटा गया। बस यही बात है।

Tag: #nextindiatimes #BPSCexam #DM #bihar

RELATED ARTICLE

close button