39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

Paris Olympics: मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज

पेरिस। भारतीय जोड़ी मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में इतिहास रच दिया है। मनु और सरबजोत ने शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीता। भारत के शूटरों ने कोरियाई जोड़ी को हराया। यह भारत के लिए ऐतिहासिक पल है।

यह भी पढ़ें-ओलंपिक में भारत का खुला खाता, मनु भाकर ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल

इससे पहले रविवार को मनु भाकर (Manu Bhaker) महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीतने के बाद ओलिंपिक (Paris Olympics) पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी थी, जबकि अब वह एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। मनु और सरबजोत (Sarabjot Singh) ने फिर कोरियाई टीम को कोई मौका नहीं दिया और ब्रॉन्ज (bronze medal) जीतकर इतिहास रच दिया।

भारतीय स्टार जोड़ी ने साउथ कोरिया की ली ओन्हो और ओह ऐ जिन की जोड़ी को 16-10 के बड़े अंतर से हराया। शूटिंग में इससे पहले किसी शूटर ने दो मेडल नहीं जीते थे, लेकिन मनु (Manu Bhaker) ने कमाल कर दिया है। इस तरह से मनु भाकर (Manu Bhaker) आजादी के बाद एक ही ओलिंपिक (Paris Olympics) में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलिंपिक (Paris Olympics) में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी। पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने बताया कि यह गौरव का पल है। हम खुश हैं, लेकिन यह मुश्किल फाइट थी। दूसरी ओर, मनु (Manu Bhaker) की तो मनोकामना पूरी हो गई है। उनकी खुशी देखते बन रही थी।

Tag: #nextindiatimes #ManuBhaker #ParisOlympics

RELATED ARTICLE

close button