29 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

पेरिस ओलंपिक से पहली खुशखबरी, भारतीय महिला तीरंदाजों ने क्वार्टर फाइनल में की एंट्री

Print Friendly, PDF & Email

पेरिस। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) 2024 से पहली खुशखबरी भेजी है। तीरंदाजों (archers) ने रिकर्व के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की तीनों तीरंदाजों (women archers) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया (Team India) को सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया है। भारत ने चौथा स्थान हासिल किया, जिससे महिला टीम (women archers) वर्ग में मुख्य तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया।

यह भी पढ़ें-पेरिस ओलंपिक में मचा बवाल, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम पर हुआ हमला

अंकिता भक्त के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने तीरंदाजी पदक (archery medal) की तलाश में अपनी राह थोड़ी आसान कर ली है। अपने पहले ओलिंपिक (Paris Olympics) में अंकिता भक्त ने क्या शानदार प्रदर्शन किया। वह महिला व्यक्तिगत स्पर्धा (women archers) से पहले 11वीं वरीयता प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने 666 स्कोर बनाया, जो उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। साथ ही 18 वर्षीय भजन कौर 22वीं वरीयता (659 स्कोर) पर रहीं, जबकि अनुभवी दीपिका कुमारी 23वीं वरीयता (658 स्कोर) पर रहीं।

अगर भारत महिला टीम (women archers) में अपना क्वार्टर फाइनल जीत जाती है तो तो उसका सामना मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया (South Korea) से हो सकता है। माना जा रहा है कि फ्रांस या नीदरलैंड्स (Netherlands) से क्वार्टर फाइनल में भिड़ंत हो सकती है। हालांकि असली टक्कर सेमीफाइनल (semi-finals) में होगी। अगर भारतीय टीम (Paris Olympics) सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसकी भिड़ंत साउथ कोरिया से होगी।

दक्षिण कोरिया ने ओलिंपिक (Paris Olympics) इतिहास में तीरंदाजी में 27 स्वर्ण पदक जीते हैं, जो किसी भी अन्य देश से 13 अधिक है। कोरियाई टीम ओलिंपिक में अपराजेय रही है, उसने तीन साल पहले टोक्यो (Tokyo) में लगातार नौवां पदक जीता था। टीम स्पर्धा में भारत ने 1983 अंक से चौथा स्थान हासिल किया जिसमें दक्षिण कोरिया 2046 अंक से शीर्ष पर रहा। चीन उपविजेता जबकि मेक्सिको (Mexico) तीसरे स्थान पर रहा।

Tag: #nextindiatimes #ParisOlympics #womenarchers

RELATED ARTICLE

close button