पेरिस। खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) 2024 का आज आगाज होगा। भारत के 117 खिलाड़ी इस वैश्विक टूर्नामेंट (tournament) में भाग ले रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश (Bangladesh) की महिला क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें-पेरिस ओलंपिक से पहली खुशखबरी, भारतीय महिला तीरंदाजों ने क्वार्टर फाइनल में की एंट्री
इस मैच का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस भेजा है। इसमें से 70 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक (Olympics) में खेलेंगे। 47 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक या उससे अधिक बार ओलंपिक (Paris Olympics) में भाग ले चुके हैं। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में एक बार फिर से नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू, लवलीना और पीवी सिंधू से पदक की उम्मीद है।
भारत ने अब तक ओलंपिक (Paris Olympics) में कुल 35 पदक जीते हैं। इनमें 10 स्वर्ण, नौ रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक (Olympics) भारत का अब तक का सबसे ओलंपिक (Paris Olympics) रहा था, जिसमें इस राष्ट्र ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक समेत कुल सात पदक हासिल किए थे। इस बार भारतीय एथलीट (Indian athletes) अपने देश को दोहरे अंकों में पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

खिलाड़ियों को चाहे विदेश में अभ्यास करवाना हो या उन्हें सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध करानी हो, किसी भी तरह से कोई कसर नहीं छोड़ी गई है और अब परिणाम देना खिलाड़ियों (players) का काम है। लेकिन इस हकीकत से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है कि टोक्यो ओलंपिक के सात पदकों की संख्या की बराबरी करना भी आसान नहीं होगा। भाला फेंक में मौजूदा ओलंपिक (Paris Olympics) चैंपियन नीरज चोपड़ा को छोड़कर कोई भी अन्य खिलाड़ी पदक का प्रबल दावेदार नहीं है। अन्य खेलों में भी कमोबेश यही स्थिति है और इस तरह से देखा जाए तो भारत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों पर होगी।
Tag: #nextindiatimes #ParisOlympics