स्पोर्ट्स डेस्क। ओलंपिक 2024 (Paris Olympics-2024) का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में किया गया। 11 अगस्त ओलंपिक 2024 का आखिरी दिन रहा। ओलंपिक (Paris Olympics-2024) में इस बार अमेरिका पहले स्थान पर रहा। उन्होंने 40 गोल्ड मेडल, 44 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। क्लोजिंग सेरेमनी के साथ अब ओलंपिक (Olympic) का अंत हो गया।
यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर
अगले ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) का आयोजन 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक ने लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के मेयर को ओलंपिक ध्वज (Olympic flag) सौंप कर इसका अंत किया। अंत में लियोन मैरचेंड समेत कुछ चुनिंदा एथलीट्स समेत बाक ने ओलंपिक (Olympic) मशाल को बुझाकर इसका आधिकारिक तौर पर अंत कर दिया।
तीन घंटे चले समारोह (ceremony) की शुरुआत एक फ्रेंच गीत से हुई थी। स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में परेड ऑफ नेशंस के बाद बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजेले वान वीक ने परफॉर्म किया। फिर ऑस्ट्रेलिया के गोल्डन वॉयजर बैंड ने ओलिंपिक (Olympics) की खोज दिखाई। इसे थॉमस जॉली ने डायरेक्ट किया था। गोल्डन वॉयजर के बाद फ्रांस के बैंड फिनिक्स की परफॉर्मेंस में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने परफॉर्म किया। इसके बाद पांच ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया।
स्टेड डी फ्रांस से टॉम क्रूज स्टंट दिखाते हुए ओलंपिक ध्वज (Olympic flag) को लॉस एंजिलिस (Los Angeles) ले गए। वहां, पॉप गायिका बिलि एलिश, रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने परफॉर्म किया। फिर मशाल बुझाकर इसका अंत किया गया। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics-2024) में अमेरिका 40 स्वर्ण समेत 126 पदक जीत कर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। भारत छह पदकों के साथ 71वें स्थान पर रहा। भारत की स्टार शूटर मनु भाकर और हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने तिरंगा थामा।
Tag: #nextindiatimes #ParisOlympics2024 #ceremony