28.9 C
Lucknow
Wednesday, July 2, 2025

OTT पर धमाकेदार डेब्यू करेंगी परिणीति चोपड़ा, नई सीरीज का हुआ ऐलान

एंटरटेनमेंट डेस्क। अब परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपनी पहली वेब सीरीज के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रख दिया है। इस रहस्य और थ्रिलर से भरपूर सीरीज (thriller series) का निर्देशन रेंसिल डी’सिल्वा कर रहे हैं, जो इसकी कहानी के लेखक भी हैं। फिलहाल इस वेब सीरीज (web series) के शीर्षक का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्सुकता बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें-आलिया भट्ट ने प्रोडक्शन हाउस के लिए किराए पर ली जगह, किराया सुन चौंके लोग

नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix) ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमें इस केस का लीड मिल गया है!” एक नई मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज की तैयारी जोरों पर है। इस सीरीज में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), सोनी राजदान, जेनिफर विंगेट, हरलीन सेठी, ताहिर राज भसीन, अनुप सोनी, सुमीत व्यास और चैतन्य चौधरी नजर आएंगे। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी।

हालांकि इसकी रिलीज़ डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इस सीरीज का निर्माण सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा कर रहे हैं। इस सीरीज में परिणीति (Parineeti Chopra) के साथ दिग्गज अभिनेत्री और आलिया भट्ट की मां, सोनी राजदान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। परिणीति चोपड़ा को हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म अमर सिंह चमकीला में देखा गया था, जिसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया और यह Netflix पर उपलब्ध है।

इसके अलावा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने हाल ही में अपने Instagram अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी सीरीज की पूरी स्टार्स की झलक फैंस को दिखाई। इस सीरीज में परिणीति के साथ OTT की दुनिया के पॉपुलर एक्ट सुमित व्यास भी काम करने जा रहे हैं। जिनका सीरीज में अहम किरदार होगा। सभी स्टार्स की फोटोज शेयर करते हुए परी ने लिखा कि,”कुछ रहस्य यूं ही नहीं खुलते – वो आपको अंदर खींच लेते हैं, अनुमान लगाते रहते हैं और जाने नहीं देते।”

Tag: #nextindiatimes #ParineetiChopra #OTT

RELATED ARTICLE

close button