24.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

सांसद पप्पू यादव को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज हुई FIR

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) से धमकी मिली है। उनके कार्यालय में धमकी भरे मैसेज और कॉल आए हैं। इस बार सांसद के पीए को व्हाट्सएप (WhatsApp) चैट के जरिए धमकी दी गई है। इसे लेकर पप्पू यादव (Pappu Yadav) के निजी संसदीय सचिव मोहम्मद सादिक आलम ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें-सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी अरेस्ट

उन्होंने पुलिस को चैट का प्रिंट भी दिया है। पप्पू यादव (Pappu Yadav) को इससे पूर्व भी जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। महेश पांडेय का लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से कोई कनेक्शन नहीं मिला था। व्हाट्सएप (WhatsApp) चैट के मुताबिक पप्पू यादव को इस बार सुपारी लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है।

सांसद (Pappu Yadav) के निजी सचिव के मोबाइल नंबर पर देर रात 2 बजकर 45 मिनट और सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर धमकी वाले मैसेज भेजे गए हैं। जिसने मैसेज भेजा है, उसका नाम स्क्रीन पर कोडी भाई दिख रहा है। प्रोफाइल की तस्वीर में लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगी हुई है। पहली बार पप्पू यादव को यूएई के नंबर से धमकी मिली थी। वो नंबर बाद में महेश पांडेय नाम के आरोपी की साली का नंबर निकला।

इस बार पप्पू यादव (Pappu Yadav) को कोडी भाई वाले मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए धमकी मिली है। पूर्व वाले मामले में पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया था कि गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उसके अलावा सांसद की ओर से मुहैया कराए गए अन्य नंबरों की जांच भी पुलिस करेगी।

Tag: #nextindiatimes #PappuYadav #LawrenceBishnoi

RELATED ARTICLE

close button