31.6 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, घंटों खड़ी रही ट्रेन

डेस्क। बरौनी-ग्वालियर (Barauni-Gwalior) में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। जिसके बाद बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन (train) को रोककर भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और बम (bomb) डिस्पोजल दस्ते ने तलाशी की। इस दौरान ट्रेन को करीब 50 मिनट रोका गया। सभी बोगियों में बम (bomb) की सघन तलाशी की गई।

यह भी पढ़ें-अचानक वंदे भारत के पहिए हुए जाम, दो घंटे खड़ी रही ट्रेन, रेल यातायात ठप

हालांकि पूरी ट्रेन (train) की जांच के बाद बम मिलने की सूचना गलत पाई गई और तलाशी में ऐसी कोई सामग्री नहीं निकली। एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 9:32 पर सूचना मिली थी कि ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस (Barauni-Gwalior) में बम (bomb) है। करीब आठ मिनट बाद कई थानों की पुलिस फोर्स फायर ब्रिगेड और बम (bomb) डिस्पोजल दस्ता बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंच गया।

भारी पुलिस बल के साथ ट्रेन (train) के अंदर घुसकर हर डिब्बे में तलाशी लेनी शुरू की गई। डॉग स्क्वायड (Dog squad) और बम डिस्पोजल ने ट्रेन का चप्पा चप्पा छान मारा। 9:42 से 10:32 तक सघन तलाशी हुई। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भी पूरे स्टेशन को खंगाल डाला। यात्री (passengers) भी भयभीत रहे।

इस दौरान तरह-तरह की आशंकाएं प्रकट होती रहीं। यहां तक कि गोरखपुर (Gorakhpur) की ओर से आई ट्रेन (train) को तत्काल रोक लिया गया। स्टेशन अधीक्षक (Station Superintendent) पीयूष कुमार वर्मा की फिलहाल ट्रेन (train) को रवाना कर दिया गया। रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट कर दी गई है।

Tag: #nextindiatimes #train #bomb #barabanki

RELATED ARTICLE

close button