पाकिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर मैच के पहले दिन पहले ही सेशन में पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली (Noman Ali) ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट में हैट्रिक विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर बन गए हैं।
यह भी पढ़ें-मनु भाकर-गुकेश सहित चार को मिला खेल रत्न, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
12वें ओवर की शुरुआती तीन गेंद पर उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) के तीन बल्लेबाजों को आउट करके यह कारनामा किया। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 48वीं हैट्रिक है। नोमान (Noman Ali) से पहले टेस्ट में सिर्फ तीन ही बाएं हाथ के स्पिनर के नाम हैट्रिक दर्ज था। पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से टेस्ट में नोमान अली (Noman Ali) से पहले चार तेज गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं। वसीम अकरम ने दो बार टेस्ट में हैट्रिक लिया है।

1999 में उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 10 दिन के अंदर दो बार हैट्रिक ले लिया था। 2000 में ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने हैट्रिक लिया था। उन्होंने भी श्रीलंका के खिलाफ ही यह कारनामा किया। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद समी को हैट्रिक मिला था। नसीम शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ 2020 में लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लिए थे।
नोमान (Noman Ali) ने अपनी फिरकी से वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाजों को बुरी तरह से फंसाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी इस हैट्रिक से वेस्टइंडीज का स्कोर 38 रनों पर सात विकेट कर दिया था। नोमान का अगला शिकार बने केमार रोच जो एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। रोच के रूप में वेस्टइंडीज ने अपना नौंवा विकेट खोया।
Tag: #nextindiatimes #NomanAli #Pakistan