34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

पाकिस्तानी महिला बनी सरकारी टीचर, नौ साल से यूपी में कर रही थी नौकरी

बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला, जो पाकिस्तान की नागरिक है, फर्जी दस्तावेज (fake documents) सहारे सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक (teacher) की नौकरी हासिल कर ली। जांच में यह खुलासा होने के बाद, शिक्षा विभाग (Education Department) ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

यह भी पढ़ें-छात्रों को सौगात; PM विद्यालक्ष्मी योजना को मिली मंजूरी, खाते में आएंगे 10 लाख

यह मामला शिक्षा क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाने के गंभीर पहलू को उजागर करता है। शुमायला खान जो प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक (teacher) पद पर कार्यरत थीं। जांच में पता चला कि उन्होंने नौकरी पाने के लिए जो निवास प्रमाण पत्र (certificate) और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, वे कूटरचित थे। शुमायला ने निवास प्रमाण पत्र एसडीएम कार्यालय, सदर, रामपुर से बनवाया था। जब इस दस्तावेज की गहराई से जांच की गई, तो पाया गया कि यह पूरी तरह फर्जी था।

शुमायला खान की नियुक्ति 2015 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली द्वारा की गई थी। उन्होंने अपनी नियुक्ति जरूरी दस्तावेज जमा किए, जिनमें से निवास प्रमाण पत्र सबसे महत्वपूर्ण था। जांच के दौरान तहसीलदार सदर, रामपुर की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि शुमायला (teacher) ने फर्जी जानकारी देकर यह प्रमाण पत्र (certificate) बनवाया था।

तहसीलदार की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया कि शुमायला खान ने निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गलत तथ्यों का सहारा लिया। उनकी असलियत सामने आने के बाद, प्रमाण पत्र (certificate) को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। शिक्षा विभाग ने इस पूरे प्रकरण की गहन जांच के लिए शुमायला से कई बार स्पष्टीकरण मांगा। हर बार उनके द्वारा प्रस्तुत जानकारी और दस्तावेजों की जांच में फर्जीवाड़ा साबित हुआ।

Tag: #nextindiatimes #teacher #certificate

RELATED ARTICLE

close button