31 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टेस्ट मैच में फूंकी जान, 4 विकेट लेकर मचाया कोहराम

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (test match) में शानदार प्रदर्शन किया। कोच आजहर महमूद की सलाह के बाद उन्होंने कमाल का परफॉर्मेंस किया और बांग्लादेश (Bangladesh) की बैटिंग लाइन-अप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पाकिस्तान को चटाई धूल

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में शहजाद की घातक गेंदबाजी ने मैच (test match) का पूरा रुख बदल दिया और बांग्लादेश (Bangladesh) ने लंच से पहले 75 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ चार विकेट लेकर कोहराम मचाया। उनके प्रदर्शन की हर जगह चर्चा हो रही है।

दरअसल पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (PAK vs BAN 2nd Test) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (test match) के तीसरे दिन के खेल में बांग्लादेशी (Bangladesh) बैटर्स को पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने खूब परेशान किया। उन्होंने जाकिर हसन को अपना पहला शिकार बनाया। वह 16 गेंदों का सामना करने के बावजूद महज 1 रन बना सके। पारी के छठे ओवर में जाकिर हसन के रूप में बांग्लादेश (Bangladesh) ने विकेट गंवाया। अबरार अहमद ने उनका कैच लपका। अहमद ने उनका कैच लपकने के बाद शाहिद अफरीदी के अंदाज में जश्न मनाया।

इसके बाद (test match) के आठवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने शदमन इस्लाम को बोल्ड किया। इस दौरान वह 23 गेंदों में 10 रन ही बना सके। फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने कप्तान नजमुल शांतो को बोल्ड किया। शांतो 4 रन ही बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर खुर्रम ने शाकिल अल हसन को LBW आउट किया। खुर्रम ने अपने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.40 का रहा।

Tag: #nextindiatimes #testmatch #Bangladesh #Pakistan

RELATED ARTICLE

close button