डेस्क। इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए टीम में बाबर आजम की वापसी हुई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दोनों दौरे के लिए ना तो वनडे और ना ही T20 टीम के लिए कप्तान की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य
जानकारी के अनुसार चेयरमैन मोहसिन नकवी रविवार दोपहर को लिमिटेड ओवरों के लिए कप्तान को नियुक्त करेंगे लेकिन उससे पहले टीम की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में वनडे और T20 टीम (T20 team) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड नए कप्तान की तलाश कर रहा है।
बाबर के अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर वनडे में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अफरीदी, बाबर (Babar Azam) और नसीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान के साथ है। ऐसे में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
सीरीज की शुरुआकत 8 नवंबर से होने जा रही है। इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पाकिस्तानी (Pakistan) टीम को तीन वनडे और इतने ही T20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिम्बाव्बे दौरे की शुरुआत 24 नवंबर से हो रही है। पीसीबी ने अपनी मीडिया रिलीज में बताया है कि बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी रविवार को दोपहर 3:30 बजे वनडे और टी 20 टीम के नए कप्तान के नाम का एलान करेंगे।
Tag: #nextindiatimes #Pakistan #BabarAzam