26 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

पाकिस्तान की हो गई किरकिरी; स्टेडियम में बजा भारत का राष्ट्रगान, सब हैरान

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले गलती से ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह भारतीय एंथम (national anthem) बज गया। इस घटना ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और फैंस को हैरान कर दिया लेकिन बाद में आयोजकों को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने गलती सुधार ली।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्रेज, मिनटों में बिके टिकट

आयोजकों की यह गलती काफी अजीब थी क्योंकि टीम इंडिया को पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान में मैच नहीं खेलने हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि भारत ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के अपने मैच दुबई में खेल रहा है। इस गलती की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है और कई प्रशंसकों ने इस पल पर अपनी राय व्यक्त की है।

दिलचस्प बात यह है कि भारतीय राष्ट्रगान (national anthem) को कुछ सेकंड के लिए बजाया गया, फिर उसे बीच में ही रोक दिया गया और अंत में ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान बजाया गया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के बीच मैच की बात करें तो यह दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच है और ग्रुप बी में उनका दूसरा मैच है। दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है और दोनों टीमें टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेंगी।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) खिलाड़ियों की चोट से जूझ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से पहले ही टीम के स्टार खिलाड़ी मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस चोटिल हो गए। इसके चलते स्टीव स्मिथ के स्टैंड-इन कप्तान और लाइनअप में कई नए नामों को जोड़ा कराया है।

Tag: #nextindiatimes #ChampionsTrophy #Australia

RELATED ARTICLE

close button