26 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

PoK में शारदा पीठ पर पाक सेना ने किया कब्जा, समिति ने PM मोदी से लगाई गुहार

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में शारदा मंदिर (Sharda Temple) परिसर पर कब्जा किए जाने को लेकर शारदा बचाओ समिति (SSC) ने रोष जताया और शुक्रवार को पाकिस्तान सेना के अधिक्रमण को हटाने के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई, ताकि मंदिर के जीर्णोद्धार का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।

यह भी पढ़ें-दुल्हन की तरह सज गई अयोध्या, PM मोदी देंगे करोड़ों की सौगात

एसएससी के संस्थापक रवींद्र पंडिता ने बेंगलुरु प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने जीर्ण-शीर्ण प्राचीन शारदा मंदिर (Sharda Temple) परिसर पर अतिक्रमण कर लिया है और समिति के पक्ष में अदालत के आदेश के बावजूद वहां एक कॉफी होम खोल दिया है।

पंडिता ने कहा, सेव शारदा कमेटी अनुरोध करती है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) द्वारा हाल ही में शारदा पीठ (Sharda Temple) परिसर में कॉफी होम बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने का मुद्दा उठाएं। ऐसा तब है जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के उच्चतम न्यायालय ने अतिक्रमण रोकने के सेव शारदा कमेटी के प्रतिनिधि के अनुरोध पर तीन जनवरी, 2023 को उसके पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाया।

Pok Sharda Temple,पीओके के शारदा मंदिर पर कब्जा कर पाक सेना ने बनाया कॉफी  होम, समिति ने मोदी सरकार से लगाई मदद की गुहार - sharda temple in pok  encroached by pakistan

पंडिता ने कहा कि PoK के नागरिक समाज ने भी सुरक्षा दीवार को हुए नुकसान और अतिक्रमण के बारे में एसएससी के साथ मिलकर आवाज उठाई है। उन्होंने मांग की कि श्रद्धालुओं के तीर्थयात्रा पर जाने के लिए शारदा पीठ (Sharda Temple) को फिर से खोला जाए। अगर पाकिस्तानी अधिकारियों और उसकी सेना ने कॉफी होम को नहीं हटाया तो हम नियंत्रण रेखा (PoK) तक मार्च करने और इसे पार करने का आह्वान करेंगे। सभी शारदा (Sharda Temple) समर्थकों को निकट भविष्य में इस मार्च के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने शारदा पीठ को यूनेस्को धरोहर स्थल घोषित किए जाने का भी आह्वान किया।

Tag: #nextindiatimes #PoK #pakistanarmy #ShardaTemple

 

RELATED ARTICLE

close button