लखनऊ। लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar temple) में बाहर से लाए गए प्रसाद पर रोक लगा दी गई है। तिरुपति मंदिर (Tirupati temple) में हुए लड्डू विवाद के बाद लखनऊ (Lucknow) में भी मंदिर में प्रसाद को लेकर नई गाइडलाइन (guideline) जारी की गई है। भक्तगण केवल घर में बनाए हुए प्रसाद और सूखे मेवों का ही उपयोग कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें-कुंवारी लड़कियां इस शुभ मूहूर्त में करें हरतालिका तीज पूजा, मिलेगा मनचाहा वर
मंदिर (Mankameshwar temple) की महंत देव्यागिरि ने यह फैसला हाल ही में आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर (Tirupati temple) में लड्डू विवाद के बाद लिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब मंदिर के गर्भगृह में बाहर से लाए गए प्रसाद को चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश सोमवार प्रातः से प्रभावी हो जाएगा और मंदिर के बाहर इस संबंध में सूचना भी चस्पा कर दी गई है।आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू विवाद (laddu controversy) ने कई धार्मिक स्थलों पर प्रभाव डाला है।
तिरुपति मंदिर (Tirupati temple) में लड्डू का बंटवारा और बिक्री विवादों में घिरा रहा है, जिसके बाद यह सवाल उठा कि मंदिर में इस्तेमाल हो रहे प्रसाद की गुणवत्ता और पवित्रता सुनिश्चित की जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar temple) की महंत ने यह फैसला लिया है। महंत देव्यागिरि ने भक्तों से अपील की है कि वे घर में बने शुद्ध घी के प्रसाद या फिर सूखे मेवे को ही गर्भ गृह में अर्पित करें।
बाजार से खरीदे गए प्रसाद में मिलावट और शुद्धता को लेकर सवाल खड़े होते हैं, इसलिए यह फैसला लिया गया है। Mankameshwar temple की महंत ने कहा कि मंदिर में पवित्रता बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है और भक्तों को इस व्यवस्था का पालन करना चाहिए। मंदिर प्रशासन (administration) ने इस नए नियम को कड़ाई से लागू करने का निर्णय लिया है। इस नए नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मंदिर प्रशासन (administration) सख्त कार्रवाई करेगा।
Tag: #nextindiatimes #Mankameshwartemple #Tirupatitemple