28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

Oscars 2025: ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट में स्कारलेट जोहानसन का नाम शामिल

Print Friendly, PDF & Email

एंटरटेनमेंट डेस्क। द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस यानी ऑस्कर (Oscars 2025) दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में से एक है। सिर्फ हॉलीवुड (Hollywood) ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के सितारे इस अवॉर्ड समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार भारतीयों के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक भारतीय फिल्म (Indian film) को भी नॉमिनेट किया गया है।

यह भी पढ़ें-कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने पूछा ‘जय श्री राम’ का मतलब, मिला ये जवाब

ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) की नॉमिनेशन लिस्ट जनवरी में ही जारी कर दी गई थी। मार्च के पहले हफ्ते में विनर्स की अनाउंसमेंट होनी है। अवॉर्ड समारोह से पहले द एकेडमी ने ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। कई हॉलीवुड हस्तियां जो ऑस्कर जीत चुकी हैं, अब प्रेजेंटर्स के रूप में नजर आएंगी। 11 फरवरी 2025 को द एकेडमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस साल के ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट दिखाई है। यह सेकंड स्लेट के प्रेजेंटर्स हैं।

इस बार जो सेकंड स्लेट में ऑस्कर (Oscars 2025) के मंच पर प्रेजेंटर्स के रूप में नजर आएंगे वो हैं-
हैली बेरी (Halle Berry)
पेनेलोप क्रूज (Penelope Cruz)
एली फैनिंग (Elle Fanning)
व्हूपी गोल्डबर्ग (Whoopi Goldberg)
स्कार्लेट जोहानसन (Scarlett Johansson)
जॉन लिथगो (John Lithgow)
एमी पोहलर (Amy Poehler)
जून स्क्विब (June Squibb)
बोवन यांग (Bowen Yang)

ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) की रेस में कई भारतीय फिल्में दौड़ लगाने वाली थीं, लेकिन आखिर में नॉमिनेशन में सिर्फ एक फिल्म को मौका मिला और वो है अनुजा (Anuja)। इंडियन-अमेरिकन फिल्म अनुजा को ऑस्कर में लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया है। अनुजा के साथ ऑस्कर में इसी कैटेगरी में एक लीन (A Lien), आई एम नॉट ए रोबोट (I’M Not A Robot), द मैन ह्यू कुल्ड नॉट रिमैन साइलेंट (The Man Who Could Not Remain Silent) को भी नॉमिनेट किया गया है। अब देखना होगा कि इनको पछाड़कर अनुजा जीत पाती है या नहीं।

Tag: #nextindiatimes #Oscars2025 #ScarlettJohansson

RELATED ARTICLE

close button