26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दिल्ली में आज विपक्ष की ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली, सुनीता केजरीवाल भी साथ

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को लेकर आज आइएनडीआइए गठबंधन की रामलीला मैदान में रैली (rally) है। विपक्षी दलों के गठबंधन आइएनडीआइए की तरफ से आयोजित इस रैली (rally) में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इसे लेकर रामलीला मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें-AAP ने लॉन्च किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान, वॉट्सऐप नंबर जारी

दिल्ली के रामलीला मैदान में I.N.D.I.A की महारैली (rally) हो रही है। इस रैली में AAP समर्थक पीले रंग की टी शर्ट पहनकर शामिल हुए हैं, जिस पर लिखा है ‘मैं भी केजरीवाल’। आईएनडी गठबंधन की आज होने वाली रैली पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के महासचिव डी. राजा ने कहा, आज की रैली बहुत महत्वपूर्ण है। ये दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हो रहा है। इससे पहले झारखंड के सीएम को मजबूरन कदम उठाना पड़ा था नीचे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब मौजूदा सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस रैल्ली (rally) के चलते ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, बाराखंभा रोड से गुरुनानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से गोलचक्कर कमला मार्केट तक विवेकानंद मार्ग, हमदर्द चौक, दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक तक जेएलएन मार्ग पर यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।

उधर विपक्ष की महारैली (rally) से पहले भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज भारत की राजनीति का बहुत विचित्र और विस्मयकारी दृश्य दिखने जा रहा है, क्योंकि वो लोग जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिन पार्टियों को चोर और बेईमान की संज्ञा देकर सत्ता में आए थे, आज उन्हीं के हमराज होते चले जा रहे हैं।”इस रैली में 26 दलों के नेता शामिल होंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता शामिल होंगे।

Tag: #nextindiatimes #rally #trafficpolice #delhi

RELATED ARTICLE

close button