20.8 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

NEET को लेकर संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, चर्चा की उठी मांग

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। संसद (Parliament) सत्र का सोमवार (1 जुलाई) को छठा दिन है। सत्र की शुरुआत में स्पीकर ने NEET को लेकर विपक्ष के स्थगन का प्रस्ताव खारिज कर दिया, इस पर विपक्ष ने हंगामा (protest) शुरू कर दिया। इससे पहले विभिन्न देशों के नेताओं के निधन पर शोक जताया गया। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई गई।

यह भी पढ़ें-NEET को लेकर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

इधर राज्यसभा (Parliament) में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा- इस साल राष्ट्रपति का पहला संबोधन जनवरी में और दूसरा जून में था। पहला संबोधन चुनाव के लिए था और दूसरा उसकी नकल थी। राज्यसभा में राष्ट्रपति (President) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- राष्ट्रपति संसद (Parliament) का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हम राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं।

लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने कहा- सदन के बाहर कुछ सांसद आरोप लगाते हैं कि स्पीकर माइक बंद कर देते हैं। माइक का नियंत्रण कुर्सी पर बैठने वाले के हाथ में नहीं होता है। इससे पहले लोकसभा में NEET पर बहस की मांग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा- संसद (Parliament) की कार्यवाही कुछ नियमों और परंपराओं के आधार पर चलती है। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि कोई भी चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद ही की जानी चाहिए।

उधर प्रियंका गांधी लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को स्पीच सुनने संसद (Parliament) भवन आएंगी। विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को दोपहर 12:15 बजे लोकसभा में बोलने वाले हैं। उम्मीद है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पेपर लीक और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दे उठाएंगे। साथ ही राहुल गांधी को LOP के तौर पर संसद में कमरा न. 41 एलॉट किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #NEET #Parliament #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button