19.6 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

लोकसभा स्पीकर पद के लिए तनातनी, बिरला के खिलाफ विपक्ष ने इनको उतारा

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है। लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। लोकसभा अध्यक्ष पद पर आम सहमति नहीं बन पाने के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। के सुरेश (K Suresh) विपक्ष के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से ओम बिड़ला ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन (nomination) दाखिल कर दिया है।

यह भी पढ़ें-‘कोई नई बात नहीं कही’-PM मोदी के संबोधन पर कांग्रेस ने साधा निशाना

आपको बता दें यह पहली बार है जब स्पीकर (Lok Sabha Speaker) पद के लिए चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के लिए कल 26 जून को सुबह 11 बजे वोटिंग होगी। दरअसल लोकसभा की परंपरा रही है कि अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होता है। इस बार विपक्ष सदन में मजबूती से उभरा है और डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) पद की मांग कर रहा है। जबकि सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। ऐसे में विपक्ष की ओर से केरल से के सुरेश (K Suresh) ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन (nomination) दाखिल किया है।

नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष को स्पीकर (Lok Sabha Speaker) के लिए समर्थन के लिए राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का फोन आया। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा था कि वे दोबारा फोन करेंगे। हालांकि अब तक फोन नहीं आया है।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि मैंने स्पीकर (Lok Sabha Speaker) पद के लिए समर्थन मांगने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से तीन बार फोन पर बात की है। कांग्रेस (Congress) सांसद केसी वेणुगोपाल और डीएमके के टीआर बालू से भी मुलाकात की, लेकिन डिप्टी स्पीकर पर जवाब न मिलने पर वे अपने कार्यालय से लौट गए। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृहमंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष को मनाने की तमाम कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Tag: #nextindiatimes #LokSabhaSpeaker #rajnathsingh

RELATED ARTICLE

close button