14.9 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर भड़का विपक्ष, कांग्रेस ने की माफी की मांग

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को राज्यसभा में खूब गरजे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) और विपक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर (Ambedkar), आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर…, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता।

यह भी पढ़ें-यूपी विधानसभा घेराव से पहले कई दिग्गज कांग्रेसी हाउस अरेस्ट, बॉर्डर सील

अमित शाह (Amit Shah) के इस बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भड़क गए। उन्होंने बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर हमला किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने कल संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री (Amit Shah) ने कल अपने भाषण में डॉ. बीआर अंबेडकर (Ambedkar) का अपमान किया। संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस (Congress) सांसद और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, जब भी संसद में चर्चा होती है, उनका एकमात्र लक्ष्य पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी पर हमला करना होता है। उन्हें ऐसा करने दीजिए, हम इसका सामना करेंगे।

संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भाषण पर कांग्रेस (Congress) सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बहुत ही अपमानजनक तरीके से बात की। इससे पता चलता है कि उनके अंदर डॉ. अंबेडकर की स्थिति या उनके जीवनकाल में उठाए गए मुद्दों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। इसके विरोध में आज सभी I.N.D.I.A. दल संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #AmitShah #Congress #Ambedkar

RELATED ARTICLE

close button