स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) से भिड़ेगी। गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के पास है जबकि पंजाब किंग्स के लिए गत आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर कप्तानी करेंगे। अगर आगे के मैच आप मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर ऑनलाइन देखने की सोच रहे हैं, तो Jio एक बेस्ट प्लान लाया है।
यह भी पढ़ें-IPL 2025: किस बॉल से खेले जाते हैं आईपीएल के मैच, कीमत सुन चौंक जाएंगे
आईपीएल (IPL 2025) के दौरान जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के कुछ विशेष रिचार्ज प्लान्स के साथ JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहा है। इन प्लान के साथ जियो यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इन प्लान के साथ क्रिकेट फैन्स आईपीएल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां हम आपको जियो के आईपीएल के लिए बेस्ट प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Jio ने क्रिकेट फैन्स को फोकस में रखते हुए स्पेशल 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ यूजर्स को मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए अलग से JioHotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा। इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट इस प्रकार हैं। 299 रुपये वाले प्लान के साथ-साथ Jio के अपने कुछ और प्लान में JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है।

जियो के 349 रुपये वाला प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही जियो यूजर्स अनलिमिडेट कॉलिंग का बेनिफिट भी इंजॉय कर सकते हैं। इस प्लान के साथ JioHotstar का 3 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
रिलायंस जियो के 899 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में डेली 2जीबी डेटा के साथ-साथ 20 जीबी का अतिरिक्त डेटा भी मिलता है। इस प्लान में भी यूजर्स को 3 महीने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #GTvsPBKS