32 C
Lucknow
Friday, October 17, 2025

Oppo का नया टैबलेट लॉन्च, बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर है खासियत

टेक्नोलॉजी डेस्क। Oppo Pad 5 को चीन में लॉन्च किया गया है, जिसमें MediaTek का Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है। नया Android टैबलेट चार कलर ऑप्शन्स में आता है और इसमें 16GB तक RAM और 512GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Oppo Pad 5 में 12.1-इंच का LCD पैनल है जो 144Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें-नई स्मार्टवॉच Honor Watch 5 Pro लांच, हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर्स हैं कमाल

Android टैबलेट Oppo Find X9 सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ पेश किया गया। Oppo Pad 5 की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 2,599 (करीब 32,000 रुपये) रखी गई है। इसके 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमतें क्रमशः CNY 2,799 (करीब 34,000 रुपये), CNY 3,099 (करीब 38,000 रुपये) और CNY 3,599 (करीब 44,000 रुपये) हैं।

Oppo Pad 5 Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर चलता है और इसमें 12.1-इंच (2,120×3,000 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है जिसमें 144Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 304ppi पिक्सल डेंसिटी और 88.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है। कंपनी का दावा है कि डिस्प्ले 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 540Hz टच सैंपलिंग रेट देता है।

इसको ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट से लैस किया गया है, जिसमें 16GB तक RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। कैमरा सेक्शन में Oppo Pad 5 में सिंगल 8-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। फ्रंट में भी 8-मेगापिक्सल सेंसर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मौजूद है।

Oppo Pad 5 में Wi-Fi, Bluetooth, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स दिए गए हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर, जायरोस्कोप और हॉल सेंसर शामिल हैं।Oppo Pad 5 में 10,420mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका साइज लगभग 266.93×193.35×5.99mm है और वजन करीब 577 ग्राम है।

Tag: #nextindiatimes #OppoPad5 #Technology

RELATED ARTICLE

close button