टेक्नोलॉजी डेस्क। Oppo ने इंडियन मार्केट में अपने एक दो नहीं बल्कि तीन नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं जिसे कंपनी ने अपनी नई F31 सीरीज के तहत पेश किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने ओप्पो F31, F31 प्रो और F31 प्रो+ मॉडल को पेश किया है।
यह भी पढ़ें-जल्द लांच होने जा रहा Lava का नया 5G स्मार्टफोन, कीमत केवल इतनी…
सीरीज के सबसे बेस मॉडल F31 और F31 प्रो में मीडियाटेक 6300/7300 एनर्जी चिपसेट दिया गया है, जबकि फ्लैगशिप F31 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट मिलता है। डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी भी मिल रही है। साथ ही डिवाइस में IP66/IP68/IP69 वाटर रेजिस्टेंस, MIL-STD-810H-सर्टिफाइड 360° आर्मर बॉडी मिल जाती है।
कीमत की बात करें तो ओप्पो F31 5G की स्टार्टिंग प्राइस 22,999 रुपये है, जबकि सीरीज के F31 प्रो 5G की कीमत 26,999 रुपये से शुरू हो जाती है। जबकि इस सीरीज के टॉप-एंड ओप्पो F31 प्रो+ की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है। इन डिवाइस की पहली सेल 19 सितंबर से फ्लिपकार्ट, अमेजन और ओप्पो ई-स्टोर पर शुरू होगी।

इस प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में मीडियाटेक 7300 एनर्जी चिपसेट और 5219 mm² का सुपरकूल VC सिस्टम दिया गया है जो फोन को काफी कूल रखता है। इस डिवाइस में 12GB तक LPDDR4X रैम मिल रही है जिसके साथ 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।
Oppo F31 Pro+ पावरफुल स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट और जबरदस्त VC सिस्टम भी दिया गया है। यह डिवाइस भी 7,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में भी आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है।
Tag: #nextindiatimes #OPPO #OppoF31Pro