टेक्नोलॉजी डेस्क। Oppo Find X9 Ultra इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। ये स्मार्टफोन Oppo Find X8 Ultra के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें पांच रियर कैमरे हैं, जिनमें दो टेलीफोटो शूटर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-नए इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स के साथ आ रही देश की सबसे सस्ती 7-सीटर
हालांकि, इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। अपकमिंग Find X9 Ultra में करंट मॉडल से अपग्रेडेड कैमरा फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें 200-मेगापिक्सल मेन कैमरा और डुअल पेरिस्कोप शूटर्स हो सकते हैं। एक टिप्स्टर ने अब क्लेम किया है कि ये हैंडसेट Hasselblad द्वारा बनाया गया एडिशनल फोटोग्राफी किट सपोर्ट कर सकता है।

इसके अलावा Oppo अपने फोन्स के लिए MagSafe-जैसी चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी डेवलप कर रहा है। Oppo Find X9 सीरीज में Hasselblad-बैक्ड न्यू इमेजिंग टेक्नोलॉजीज होंगी। इसमें कस्टमाइज्ड Hasselblad इमेजिंग एक्सेसरीज, जैसे Hasselblad-बैक्ड एक्सटर्नल लेंस, का सपोर्ट शामिल हो सकता है।
हमने चाइनीज OEMs को Vivo X200 Ultra और Xiaomi 15 Ultra जैसे फोन्स के साथ एक्सटर्नल, ऑप्शनल फोटोग्राफी किट ऑफर करते देखा है। X200 Ultra में Zeiss-बैक्ड एक्सटर्नल लेंस मिलता है, Xiaomi 15 Ultra में Leica-बैक्ड फोटोग्राफी किट आता है।
Tag: #nextindiatimes #OppoFindX9Ultra #Oppo