33.2 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

Oppo F31 5G Series की लॉन्च डेट आई सामने, वॉटरप्रूफ होगा 5G फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क। ओप्पो जल्द ही अपनी Oppo F31 5G Series को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए हैंडसेट लॉन्च करने वाली है जिसे ओप्पो F31 5G, ओप्पो F31 प्रो 5G और ओप्पो F31 प्रो+ 5G के नाम से पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-जल्दी करें! इस शानदार फोन पर मिल रहा है 12,000 का Discount

ओप्पो F31 सीरीज भारत में 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST लॉन्च होगी। कहा जा रहा है कि ये तीनों डिवाइस मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च होंगे, जो इस साल मार्च में लॉन्च हुई ओप्पो F29 सीरीज का अपग्रेड होने वाले हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo F31 5G Series में खास धूल और पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिल सकती है जो फोन को लगभग वॉटरप्रूफ बना देगा।

इस लाइनअप के तीनों स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस होंगे। साथ ही डिवाइस में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिल सकता है। सेल्फी लवर्स के लिए भी Oppo F31 5G Series में 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इतना ही नहीं आगामी स्मार्टफोन लाइनअप में 7,000mAh की बैटरी हो सकती है। इन तीनों डिवाइस को मार्केटिंग में ‘ड्यूरेबल चैंपियन’ बताया गया है।

ओप्पो F31 5G की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। जबकि Oppo F31 Pro 5G की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है और Oppo F31 Pro+ 5G को 35,000 रुपये से कम में पेश किया जा सकता है। इन नए वाले डिवाइस की कीमत काफी हद तक Oppo F29 Pro 5G के बराबर लगती हैं, जिसकी लॉन्च के वक्त प्राइस 29,999 रुपये थी। हालांकि कंपनी ने पिछले लाइनअप में किसी भी ‘प्रो प्लस’ वेरिएंट को पेश नहीं किया था।

Tag: #nextindiatimes #OppoF315GSeries #OppoF29Pro5G

RELATED ARTICLE

close button