26 C
Lucknow
Wednesday, September 17, 2025

हाय महंगाई! फिर से जनता को रुलाने लगा प्याज, आलू के भी बढ़े दाम

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से प्याज (Onion) ने रुलाना शुरू कर दिया है जिससे आम लोगों की रसोई का बजट ख़राब कर दिया है। अंबाला की सब्ज़ी मंडी में आज प्याज़ (Onion) 40 रूपए किलो बिक रहा है और दुकानदारों की अगर माने तो अभी रेट और बढ़ने की पूरी संभावना है। सब्ज़ी (vegetables) खरीदने आये लोगों में सरकार (government) के प्रति काफी रोष बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में लौटी मजबूती, Nifty ने बनाया 23,420 का नया हाई

लोकसभा चुनाव के बाद प्याज (Onion) की कीमतों में तेजी (Onion Price Hike) आ गई है। पिछले एक हफ्ते में प्याज के दाम 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। आपको बता दें सरकार (government) पहले से ही प्याज (Onion) की कीमतों को लेकर परेशान थी। प्याज की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार (government) ने दिसंबर 2023 में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि इस वित्त वर्ष की शुरुआत में ही सरकार ने प्रतिबंध हटा दिया।

अब रिटेल मार्केट (retail market) में प्याज की कीमतों में एक बार फिर से आए उछाल ने आम जनता के साथ सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। आपको बता दें प्याज (Onion) की कीमतों में तो तेजी आ ही रही है। वहीं, पीछे-पीछे आलू के भाव भी बढ़ रहे हैं। गर्मी के सीजन में हरी सब्जियों (vegetables) के साथ आलू-प्याज (Onion) की कीमतों में हो रहा इजाफा आम जनता के लिए मुसीबत ला रहा है।

अगर प्याज (Onion) की कीमतों की बात करें तो एक हफ्ते में प्याज 50 फीसदी तक महंगा हो गया है। 2 जून 2024 को रिटेल मार्केट (retail market) में प्याज (Onion) की कीमत 25 से 30 रुपये प्रति किलो थी। जो 9 जून को बढ़कर 35 से 40 रुपये प्रति किलो हो गई है। 11 जून को प्याज (Onion) की कीमत 50 रुपये प्रति किलो हो गई है। ऐसे में सब्जी विक्रेता का कहना है कि जब मंडी में प्याज महंगा है तो खुदरा बाजार में इनके दाम तो और ज्यादा होंगे ही।

Tag: #nextindiatimes #Onion #Price #market

RELATED ARTICLE

close button