16 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026

OnePlus Pad Go 2 टैबलेट लॉन्च, iPhone से भी है पतला

टेक्नोलॉजी डेस्क। OnePlus Pad Go 2 को भारत में OnePlus 15R स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया। ये नया एंड्रॉयड टैबलेट दो कलर ऑप्शन में आता है और MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट पर चलता है। OnePlus Pad Go 2 में 5G कनेक्टिविटी है और इसमें 12.1-इंच का LCD पैनल है जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है।

यह भी पढ़ें-थिएटर वाला लेना है मजा तो खरीदें ये स्मार्ट टीवी, लिस्ट में हैं शानदार ऑप्शंस

इसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,050mAh की बैटरी भी है। भारत में OnePlus Pad Go 2 की कीमत 8GB रैम और 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज (सिर्फ Wi-Fi) वाले बेस मॉडल के लिए 26,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी पेश किया है, जिसमें 8GB रैम और Wi-Fi कनेक्टिविटी है। इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।

OnePlus Pad Go 2 OxygenOS 16 पर चलता है, जो Android 16 पर बेस्ड है। इसमें 12.1-इंच का 2.8K (1,980×2,800 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है जिसमें Dolby Vision सपोर्ट, 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 284ppi पिक्सल डेंसिटी और 88.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। डिस्प्ले में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और DPI-P3 कलर गैमट का 98 प्रतिशत कवरेज देने का दावा किया गया है।

OnePlus Pad Go 2 में 4nm MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट है, साथ में 8GB LPDDR5x RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। टैबलेट में चार स्पीकर हैं। ये AI-बेस्ड सॉफ्टवेयर फीचर्स जैसे AI राइटर, AI रिकॉर्डर और AI रिफ्लेक्शन इरेजर को सपोर्ट करता है। OnePlus Pad Go 2 के 5G वेरिएंट का वजन लगभग 599g है, जबकि Wi-Fi वेरिएंट का वजन लगभग 597g है। इसका साइज लगभग 266.01×192.77×6.83mm है। नया OnePlus Pad Go 2 नए स्टाइलस, OnePlus Pad Go 2 Stylo के जरिए इनपुट को सपोर्ट करता है, जिसे अलग से सेल किया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #OnePlusPadGo2 #OnePlus15R

RELATED ARTICLE

close button