21.5 C
Lucknow
Sunday, January 11, 2026

OnePlus के दो नए फोन लांच, 9000mAh की बड़ी बैटरी समेत ये हैं फीचर्स

टेक्नोलॉजी डेस्क। OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V को चीन में लॉन्च किया गया है। ये लेटेस्ट स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं और इनमें 9,000mAh की बैटरी यूनिट दी गई है। OnePlus Turbo 6 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है, जबकि OnePlus Turbo 6V में Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट है।

यह भी पढ़ें-लांच हुआ पावरफुल फोन Samsung Galaxy M15 5G, बेहद कम है कीमत

दोनों फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटेड हैं। इनमें 16GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। OnePlus Turbo 6 के 12GB रैम + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,099 (लगभग 27,000 रुपये) है। इसके 12GB+512GB, 16GB+256GB और 16GB+512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 2,399 (लगभग 30,000 रुपये), CNY 2,599 (लगभग 33,000 रुपये) और CNY 2,899 (लगभग 37,000 रुपये) है। ये लाइट चेजर सिल्वर, लोन ब्लैक और वाइल्ड ग्रीन (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) कलर में उपलब्ध है।

OnePlus Turbo 6 में 9,000mAh की बैटरी है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका मेजरमेंट 162.46×77.45×8.50mm है और इसका वजन लगभग 217g है। OnePlus Turbo 6V में कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ, Wi-Fi 6, USB Type-C और NFC शामिल हैं। सेंसर OnePlus Turbo 6 वेरिएंट जैसे ही हैं। OnePlus Turbo 6V में 9,000mAh की बैटरी है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus Turbo 6V में OnePlus Turbo 6 मॉडल के समान सिम, सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले और IP रेटिंग हैं। OnePlus Turbo 6V Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और Adreno 810 GPU पर चलता है, इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। इसमें 6.78-इंच का फुल HD+ (1,272×2,772 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.5 प्रतिशत, 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 300Hz तक का टच सैंपलिंग रेट है।

Tag: #nextindiatimes #OnePlusTurbo6V #OnePlusTurbo6

RELATED ARTICLE

close button