26.3 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

OnePlus लेकर आ रहा शानदार फोन, फीचर्स देख जरूर खरीद लेंगे आप

नई दिल्ली। वनप्लस (OnePlus) इन दिनों कई स्मार्टफोन पर काम कर रही है। OnePlus 12 के लॉन्च की डेट कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दी है। यह फोन 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब वनप्लस (OnePlus) एक और अपकमिंग सीरीज को लेकर खबरों में है।

यह भी पढ़ें-BMW ने शुरू की सबसे महंगी बाइक की डिलीवरी, भारतीय बाजार में इतनी है कीमत

बता दें, हाल ही में OnePlus Ace 3 सीरीज को चाइना टेलिकॉम साइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखा गया है। जिसको लेकर यूजर्स के बीच क्रेज पैदा हो गया है। इस सीरीज को हाल ही में ब्रांड़ के द्वारा टीज किया गया था। लेकिन अब इसके डिजाइन (design), स्पेसिफिकेशन और बाकी चीजों को लेकर चाइना टेलिकॉम पर जानकारी दी गई है। उम्मीद है कि इस सीरीज को 2024 के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। इसमें दो मॉडल्स देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें इस सीरीज का डिजाइन वनप्लस 12 (OnePlus)के समान ही रहेगा। यह फोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और कर्व्ड (phone) एजस वाली डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 6.78 इंच 1.5k रेजॉल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इस अपकमिंग सीरीज में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। जो दो रैम कंफिगरेशन के साथ आएगा। फोन में 12GB+256GB और 16GB+1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।

एक फ़ोन में सभी सुविधाएँ! लॉन्च से पहले कई जानकारियां लीक हो गई हैं, जिनमें OnePlus  Ace 3 की कीमत भी शामिल है - Education, Bollywood and Business News in  Hindi: SabJankari.com

कंपनी (OnePlus) के तरफ से इस सीरीज को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन चाइना टेलिकॉम की माने तो इसमें 100 वॉट की रेपिड चार्जिंग के साथ 5500 एमएएच की बड़ी बैटरी पावर के लिए दी जाएगी। इसमें 50MP (OIS) के साथ प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के शौकीनों के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी ऑफर करेगी।

Tag: #nextindiatimes #OnePlus #launching #mobile #features

RELATED ARTICLE

close button