25 C
Lucknow
Tuesday, November 25, 2025

आ गई OnePlus 15R की लॉन्च डेट, ये होंगे फीचर्स और इतनी होगी कीमत

टेक्नोलॉजी डेस्क। वनप्लस ने हाल ही में अपना नया वनप्लस 15 लॉन्च किया है जिसके बाद अब कंपनी एक और नया फोन लॉन्च करने जा रही है। जी हां, अब कंपनी OnePlus 15R को भी लॉन्च करने जा रही है। इस डिवाइस के लॉन्च की भी अब ऑफिशियल डेट तय हो गई है।

यह भी पढ़ें-दमदार प्रोसेसर के साथ लांच हुआ गेमिंग लैपटॉप Lenovo Legion 5, जानें कीमत

कंपनी न सिर्फ वनप्लस 15R को लॉन्च करने वाली है बल्कि इसके साथ नया वनप्लस पैड गो 2 भी लॉन्च होगा, जो 2023 के ओरिजिनल पैड गो का अपग्रेड डिवाइस होने वाला है। इतना ही नहीं वनप्लस रोजाना नोट लेने और बेसिक क्रिएटिव कामों के लिए डिजाइन किया गया एक नया स्टाइलस एक्सेसरी भी Pad Go 2 के साथ लॉन्च कर सकता है। कंपनी 17 दिसंबर को ये सभी डिवाइस लॉन्च करने जा रही है।

वनप्लस ने अभी OnePlus 15R की कीमत कन्फर्म नहीं की है, लेकिन R सीरीज हमेशा अपर-मिड-रेंज सेगमेंट में ही आती है। रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस 15R की शुरुआती कीमत लगभग 44,999 रुपये तक हो सकती है। वनप्लस 15R को कंपनी दो कलर चारकोल ब्लैक और मिंट ब्रीज में पेश कर सकती है। डिवाइस में एक फ्लैट मेटल फ्रेम देखने को मिलेगा और कैमरा सेटअप ऊपर-बाएं कोने में होगा, जो इसे एक क्लीन और मॉडर्न लुक देगा।

साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट होने की उम्मीद है। फोन में सबसे खास इसकी बैटरी लाइफ हो सकती है। डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,800mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा कैपेसिटी वाले ऑप्शन में से एक बना देती है। हालांकि इस नए वाले 15R में कई ड्यूरेबिलिटी रेटिंग्स, जैसे IP66, IP68, IP69 और IP69K मिल सकती है।

Tag: #nextindiatimes #OnePlus15R #Technology #OnePlusPadGo2

RELATED ARTICLE

close button