24 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

7,300mAh बैटरी के साथ OnePlus 15 लॉन्च, शानदार है नया प्रीमियम फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क। OnePlus ने अपने इस साल के फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 को चीन में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह फोन Oneplus 13 का सक्सेसर है और कई शानदार अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है। OnePlus 15 Qualcomm की लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें-50MP कैमरे वाले सस्ते Poco C65 की आज से शुरू हुई सेल

OnePlus 15 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 यानी कि लगभग 50,000 रुपये है। इस कीमत पर आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने तीन और वेरिएंट भी लॉन्च किए हैं। 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत CNY 4,299 यानी करीब 53,000 रुपये है।

OnePlus 15 में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1 से 120Hz रिफ्रेश रेट पर स्विच कर सकता है। OnePlus 15 IP68/69 रेटिंग के साथ आता है।OnePlus 15 में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो कि 3nm के आर्किटेक्चर पर बना है। इस फोन में आपको 12GB और 16GB LPDDR5X RAM के ऑप्शन में मिलेंगे। स्टोरेज की बात करें तो यह 256GB, 512GB और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। OnePlus 15 ड्युअल सिम सपोर्ट करता है और Android 16 के साथ ColorOS 16 पर चलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP का है जो कि OIS फीचर के साथ आता है। दूसरा कैमरा भी 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है और तीसरा 50MP का 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। यह फोन 4K 120fps Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और 8K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।

Tag: #nextindiatimes #OnePlus15 #Technology

RELATED ARTICLE

close button