24.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

UCC, ओलंपिक, वन नेशन वन इलेक्‍शन…लाल किले से PM मोदी ने कही ये बातें

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने ऐतिहासिक लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने यूसीसी से लेकर कई दूसरे मुद्दों पर देश के लिए अपना विजन बताया। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, स्वदेशी हेलिकॉप्टर्स ने की पुष्प वर्षा

इस बार खास बात यह है कि पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि UCC पर देश में गंभीर चर्चा होनी चाहिए और हर कोई अपने विचार लेकर आए। पीएम (PM Modi) ने कहा कि जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं, ऊंच-नीच का कारण बन जाते हैं, उन कानूनों का आधुनिक समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता। अब देश की मांग है कि देश में सेक्युलर सिविल कोड (UCC) हो।

लाल किले (Red Fort) से अपने भाषण में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि 2036 ओलंपिक (Olympics) की मेजबानी करना भारत का सपना है। पीएम (PM Modi) ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के भावी मेजबान आयोग (FHC) के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू करके 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में पहला कदम पहले ही उठा लिया है।

पीएम (PM Modi) ने कहा कि हमें वन नेशन वन इलेक्‍शन (One Nation One Election) के सपने को साकार करना होगा। इससे देश का भला होगा। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहने वाली है। कुछ लोग इसे रोकने के लिए मेरे खिलाफ गलत बयान देते हैं, लेकिन मैं साफ कर दूं कि मैं कुछ भी हो जाए भ्रष्टाचार के खिलाफ ये जंग जारी रहेगी। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि अब देश का रक्षा क्षेत्र भी आत्मनिर्भर बन रहा है। अब हम दूसरे देशों से आयात करने में ही बिजी नहीं रहते, अब हमारा देश खुद मिसाइलें बनाकर निर्यात कर रहा है।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #UCC #RedFort

RELATED ARTICLE

close button