डेस्क। कांग्रेस (Congress) के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यूपी के कद्दावर नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक साथ एक मंच पर देखने की हसरत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। ये दोनों ही दिग्गज नेता इस समय लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 के लिए जी जान से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। आगामी अप्रैल को अमरोहा में ये दोनों युवा नेता एक ही मंच पर दिखाई देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी, वायनाड जा रहे थे कांग्रेस नेता
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन इंडिया गठबंधन के नेता पश्चिमी यूपी में रैली करेंगे। इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है जिसके अनुसार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) संयुक्त रूप से गाजियाबाद में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, जबकि प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी।

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु दीक्षित ने बताया कि राहुल (Rahul Gandhi) और अखिलेश (Akhilesh Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इंडी गठबंधन के एजेंडे से वाकिफ कराएंगे। इसी तरह कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी सहारनपुर में रोड शो करेंगी। इसके बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगली संयुक्त रैली 20 अप्रैल को अमरोहा में करेंगे। बता दें दूसरे फेज के चुनाव के लिए यह रणनीति बनाई गई है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा।
बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को लेकर यूपी में पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, वो सभी पश्चिमी यूपी के हैं। पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी। इन सीटाें पर 17 अप्रैल के बाद चुनावी प्रचार- प्रसार बंद हाे जाएगा। इसीलिए इंडिया गठबंधन के सभी नेता इन दिनों पश्चिमी यूपी प्रचार- प्रसार में जुटे हुए हैं।
Tag: #nextindiatimes #election #RahulGandhi #AkhileshYadav