39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

Bigg Boss 18 के पहले दिन ही इस चीज को लेकर मचा घमासान, जमकर हुई बहस

मुंबई। बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) का सफर शुरु हो चुका है, सभी खिलाड़ी घर के अंदर प्रवेश कर चुके है, सीजन का प्रीमियर (premiere) एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहा। वहीं इस एपिसोड में दर्शकों को खूब हंसने का मौका मिला। खिलाड़ियों के घर में कदम रखने के बाद अब पहले दिन का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें रजत दलाल (Rajat Dalal) और तेजिंदर बग्गा Bigg Boss 18 शो के पहले दिन ही आपस में भिड़ते दिखाई पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-गुफाएं, हवामहल और…Bigg Boss 18 के घर की पहली झलक आई सामने

बिग बॉस (Bigg Boss 18) हाउस में पहले झगड़े की वजह रजत (Rajat Dalal) का अतीत बना है। दरअसल, रजत दलाल तेजिंदर बग्गा (Tejinder Bagga) और उनकी रणनीतियों से खास इंप्रेस नहीं नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने राशन की चीजें हेमा और तेजिंदर बग्गा (Tejinder Bagga) के साथ जेल में रखवाई हैं। उन्हें ही घर वालों को राशन देना है, अब क्योंकि हेमा और बग्गा काफी आसानी से कनविंस हो जा रहे हैं तो इस बात पर रजत दलाल ने कहा- फिर जेल का मतलब ही क्या है।

बता दें रजत बिग बॉस (Bigg Boss 18) हाउस में काफी एक्शन वाले मोड में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, उनका तेजिंदर (Tejinder Bagga) के साथ झगड़ा भी हो गया जिसमें उन्होंने साफ-साफ धमकी दी कि वह उन्हें सबक दिखाने में देर नहीं करेंगे। ताजा प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब तेजिंदर बग्गा जेल के अंदर बैठे रजत के बीते कल को लेकर बात कर रहे थे तब फिटनेस ट्रेनर उनकी कुछ बातों पर सहमत नहीं दिखे।

रजत दलाल (Rajat Dalal) ने पूछा- क्या आपने बाइक गिरते हुए देखी? जब तेजिंदर ने हां में जवाब दिया तो उन्होंने कहा कि, फिर झूठ क्यों बोल रहे हो। रजत दलाल ने तेजिंदर को धमकी देते हुए कहा, “यह गेट बीच में है भाई साब, मैं दो मिनट में मजाक बना देता आपकी।” रजत ने धमकी देते हुए तेजिंदर बग्गा से कहा कि, हिसाब से बात करो मुझसे, मैं भूत बना दूंगा।

Tag: #nextindiatimes #BiggBoss18 #TejinderBagga

RELATED ARTICLE

close button