35 C
Lucknow
Saturday, June 22, 2024

कैंची धाम के स्थापना दिवस पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, खूब लगे जयकारे

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। आज यानी 15 जून को Kainchi Dham का 60 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही Baba Neem Karauli के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। कैंची धाम (Kainchi Dham) में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही है। वहीं आज के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम भी किए गये है।

यह भी पढ़ें-‘हवाई दावों की हवा में उड़ती फाइल’, कानपुर की मेयर पर अखिलेश ने कसा तंज

मंदिर परिसर (Kainchi Dham) व आसपास के क्षेत्र में हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि मंदिर (temple) परिसर में रील बनाने व फोटोग्राफी प्रतिबंधित की गई है। धाम (Kainchi Dham) में सुबह की आरती के बाद बाबा को भोग लगाकर मालपुए के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। साथ ही धाम के आस-पास वाहनों (vehicles) की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।

बता दें पावन Kainchi Dham की स्थापना 1964 में की गई थी। कहा जाता है कि, बाबा नीब करौरी महाराज (Baba Neem Karauli) 1961 में पहली बार कैंची धाम (Kainchi Dham) आए थे। जिसके बाद से ही उनके महाराज का ये पावन धाम चमत्कारों से भर गया। मान्यता है कि Kainchi Dham से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है। यहां पर मांगी गई हर मुराद बाबा नीब करौरी (Baba Neem Karauli) महाराज पूरी करते हैं।

बाबा नीब करौरी महाराज का पावन कैंची धाम (Kainchi Dham) चमत्कारों से भरा है। बाबा नीम करौली कैंची धाम (Kainchi Dham) महोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नैनीताल (Nainital) नगर क्षेत्र के भीमताल, भवाली, ज्योलिकोट मार्ग व भुमियाधार मार्ग के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #KainchiDham #BabaNeemKarauli

RELATED ARTICLE