37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

संसद हमले की 23वीं बरसी, शहीदों को PM मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। संसद (Parliament) पर हुए आतंकी हमले की आज 23वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 को आतंकवादियों (terrorists) ने भारतीय संसद पर हमला (attack) किया था। इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मी और एक सफाई कर्मचारी शहीद हो गए थे। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके साहस और सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने फिर उठाया अदाणी का मुद्दा, संसद में चौथे दिन भी जमकर हंगामा

पीएम मोदी (PM Modi) के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू समेत तमाम नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूरा देश आतंकवाद (terrorists) के खिलाफ खड़ा है।

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी संसद (Parliament) हमले में शहीद हुए जवानों को सलाम किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज का दिन हमें उन वीर शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने संसद भवन (Parliament) पर आतंकी हमले के समय अपने प्राणों की आहुति देकर देश और हमारे लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा की। उन सभी वीर जवानों की अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन।’

बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद (Parliament) पर हमला किया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कर्मचारी और संसद के दो कर्मचारी आतंकवादियों (terrorists) से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। हमले में एक कर्मचारी और एक कैमरामैन की भी मौत हो गई थी। साथ ही हमले में कुल पांच आतंकवादी मारे गए थे। आतंकवादियों के पास AK-47 राइफल, ग्रेनेड लांचर और पिस्तौल थे।

Tag: #nextindiatimes #Parliament #PMModi #terrorists

RELATED ARTICLE

close button