39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

ED कस्टडी से भी आदेश मिलने पर बोलीं आतिशी,-‘ऐसी स्थिति में भी CM….’

नई दिल्ली। शराब घोटाला मामला में कोर्ट से राहत न मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को छह दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी रविवार को पूरी दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन करेगी। इस दौरान होलिका दहन के समय पुतला फूंका जाएगा और कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें-ED की कस्टडी से CM केजरीवाल का पहला आदेश, इस विभाग को दिया आर्डर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईडी (ED) हिरासत से दिल्ली की पानी और सीवर व्यवस्था के संबंध में जल मंत्री को निर्देश दिए। इस पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए दिल्ली वाले सिर्फ उनके मतदाता नहीं है, वे दिल्ली वालों को अपने परिवार की तरह मानते हैं। यही कारण है कि आज इतनी मुश्किल परिस्थिति में होते हुए भी वे अपने परिवार यानी कि दिल्ली वालों के बारे में सोच रहे हैं।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रहीं है। इसे लेकर मैं चितित हूं। चूंकि मैं जेल में हूं, इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। गर्मियां भी आ रही हैं। जहां पानी की कमी है, वहां उचित संख्या में टैंकरों का इंतज़ाम कीजिए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों (officers) को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो। जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें। वे भी आपकी जरूर मदद करेंगे।’

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और जल विभाग के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा भेजे गए आदेश को पढ़ा। आतिशी ने कहा, ‘ऐसी स्थिति में भी वह अपने बारे में नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता और उनकी समस्याओं के बारे में सोच रहे हैं।’ उधर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ आईटीओ फुट ओवरब्रिज पर आप कार्यकर्ताओं ने प्रर्दशन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ह्यूमन चेन बनाकर कर केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Atishi #ArvindKejriwal #ED

RELATED ARTICLE

close button