लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों (UP Police) को दिवाली (Diwali) का तोहफा दिया है। सीएम योगी (CM Yogi) ने पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान किया है। इससे 58 करोड़ रुपये का व्यय भार पड़ेगा। इस मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने बलिदानी सिपाही रोहित कुमार और सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें-UP में सभी पुलिसकर्मियों और अफसरों की 26 जनवरी तक छुट्टियां रद्द
सीएम योगी (CM Yogi) ने लखनऊ पुलिस लाइन में बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिसकर्मियों (UP Police) के वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। कुशल खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता की राशि 70 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ की गई। पुलिस विभाग के नये बहुमंजिला आवासीय भवनों की लिफ्ट व अन्य रखरखाव के लिए एक हजार 380 करोड़ रुपये के कार्पस फंड की घोषणा भी की। इसके अलावा बैरकों में रहने वाले पुलिसकर्मियों के आवासीय भत्ते के लिए 47 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। इसका लाभ 25 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को मिलेगा।
इसलिए मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस:
तिब्बत में चीन के साथ भारत की 2500 मील लंबी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत के पुलिसकर्मियों (Police) की तीन बटालियन पर थी। पहले दो बटालियन अपनी गस्त पूरी करके वापस आ गए लेकिन तीसरी बटालियन गस्त से वापस नहीं लौटी। उत्तर-पूर्वी लद्दाख (Ladakh) के हॉट स्प्रिंग्स इलाके में तैनात इन पुलिस कर्मियों (Police) की टुकड़ी पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला कर दिया। इसमें हमारे 10 जवान शहीद हो गए वहीं 7 जवान घायल हो गए।
इस बटालियन का नेतृत्व डी एस पी श्री करम सिंह द्वारा किया जा रहा था। छिपने की जगह न होने की वजह से डी एस पी श्री करम सिंह सहित 10 जवान (Police) शहीद हो गए वहीं 7 जवानों को चीनी सेना (Chinese army) ने बंधक बना लिया। इस घटना के 23 दिनों बाद 13 नवंबर 1959 को चीनी सेना ने उन जवानों के शव भारत को वापस किये। मरणोपरांत करम सिंह को वीरता के लिए अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।
Tag: #nextindiatimes #PoliceCommemorationDay #cmyogi