30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

नीतीश के इस्तीफे पर गिरिराज सिंह ने कहा धन्यवाद, बोले-‘नहीं आएगा जंगलराज’

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा (regignation) सौंप दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा, “नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया।”

यह भी पढ़ें-इस्तीफे के बाद भड़की RJD, नेताओं ने नीतीश कुमार को खूब कहा बुरा-भला

आगे उन्होंने कहा कि उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार (Bihar) में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी। अगर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती… भाजपा (BJP) जंगलराज नहीं आने देगी। मैं बिहार (Bihar) वासियों से इतना ही कहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2005 तक जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़ती रही और हम कुर्बानी देते रहे। हमने उसे समय भी अपने संगठन के बलबूते पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 2000 से ही मुख्यमंत्री केवल इसलिए बनाया कि जंगलराज से मुक्ति मिले। अब इन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

नीतीश कुमार का Good Luck! जख्‍म खाने के बाद भी नई सरकार में ये दल साथ देने  को तैयार? Deal में किसे क्‍या मिलेगा - Bihar Politics Even after being  wounded these

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपने पुत्र को मुख्यमंत्री (CM) बनने के लिए काफी कोशिश कर रहे थे और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चारों तरफ से दबाव दे रहे थे। मुझे डर लग रहा था, जिस तरीके से प्रेशर पर रहा था लालू यादव (Lalu Yadav) का नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी के ऊपर तेजस्वी की ताजपोसी के लिए तो फिर बिहार दोबारा जंगलराज आ जाता। इससे मुक्ति मिली, अब भारतीय जनता पार्टी जंगलराज नहीं आने देगा। लालू जी (Lalu Yadav) की ताजपोसी नहीं होगी।

Tag: #nextindiatimes #NitishKumar #GirirajSingh #bihar

RELATED ARTICLE

close button